Joke 1:
दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने
कसम ली……
और घर से दारू की खाली बोतले
फेंकने लगा
पहली बोतल फेंकते हुए बोला…..तेरी वजह
से मेरी नोकरी गई
दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला…तेरी वजह
से मेरा घर बिका
तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला….तेरी वजह
से मेरी बीवी चली गई
चोथी उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला
तू साइड में हो जा पगली…..
तू तो बेकसूर है
Joke 2:
एक बार इंजीनियरिंग के सभी प्रोफेसर को
एक प्लेन में बैठाया गया.
फिर अनाउंसमेंट हुई, ये प्लेन
आपके स्टूडेंट्स ने बनाया है
सब प्रोफेसर उतर गए…पर प्रिंसिपल बैठा रहा.
लोगों ने पूछा- आपको डर नहीं लगता?
प्रिंसिपल- मुझे अपने स्टूडेंट्स पर पूरा भरोसा है…
ये स्टार्ट ही नहीं होगी
Joke 3:
एक बनिया अपनी अंतिम सांसे ले रहा था,
और
बोला मेरी बीबी कहाँ है ?
बीबी – मैं यही हूँ
मेरी बेटी कहाँ है ?
बेटी :- यहीं हूँ
बनिया :- मेरा बेटा कहाँ है ?
बेटा :- यहीं हूँ
बनिया – सालों सब यहीं हो तो दूकान पर
कौन है?
Joke 4:
एक Public Toilet में अंदर लिना था :
आज दुनिया चाँद पे पहुँच गयी,
और तू यहीं बैठा है!!!
संता ने दिमाग लगाया और उसके
जीचे लिख दिया…
“भाई!!! चाँद पर पानी नहीं है
इस लिये यहाँ करने आया हूँ!!!
बस धोकर वापिस जा ही रहा हूँ..
Joke 5:
टीटू का सिर फट गया
मिट्ट: यार, ये कैसे हो गया
टीटू: अब क्या बताऊं यार,
मैं पहले जूते से ईंट फोड़ रहा था तभी
लूलू शराबी ने कहा कभी अपनी
खोपड़ी भी काम में ले लिया करो,
फिर क्या खोपड़ी ही फूट गई
You may also like
जोधपुर नगर निगम को राजस्थान हाईकोर्ट ने बदहाल सफाई व्यवस्था पर लगाई फटकार
Honda Activa 8G 2025 : डिजाइन, फीचर्स और कीमत ने मचाया मार्केट में हंगामा
बच्चों को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, इनˈ 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
रिटायर नहीं हुए विराट-रोहित! आईसीसी रैंकिंग से बाहर हुए दोनों दिग्गज तो फैन्स रह गए हैरान
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा